ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गिरीश सिंह हत्या कांड में रात भर हुई छापेमारी - एसपी


नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर क्षेत्र अंतर्गत हरियो गाँव में हुई कुख्यात अपराधी गिरीश सिंह की हत्या के मामले में एसपी शेखर कुमार के अनुसार -
  • कुछ लोगों के नाम भी सामने आये हैं | 
  • सभी हरिओ गांव के ही हैं | 
  • मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया गया है |
  • हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर रात भर छापेमारी की गयी है | 
  • घटनास्थल पर बंदूक व देसी पिस्तौल का खोखा बरामद |
  • जिप सदस्य निरंजन सिंह हत्याकांड समेत डेढ. दर्जन मामलों में थी पुलिस को उसकी तलाश |
  • बिचली टोला स्थित उसके चाचा के दरवाजे पर अपराधियों ने मारी गोली | 
  • छह माह पूर्व हुए जिला परिषद सदस्य निरंजन सिंह हत्या मामले का भी वह मुख्य आरोपी था |
  • घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे बिहपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद व झंडापुर ओपी पुलिस दल-बल के साथ |