स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर नवगछिया स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल, बाल भारती और नॉर्थ प्वाइंट बनिया कोचिंग संस्थान सहित कई स्कूलों और कोचिंग संस्थाओं के छात्र और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमकर मचायी गयी धूम |
जहां मनमोहक कार्यक्रम को देखने घंटों खड़े हो कर दर्शकों ने रह रह कर तालियों से बच्चों का उत्साह वर्धन किया |
वहीं मौके पर एसपी नवगछिया शेखर कुमार ने भी बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाया लुफ्त | साथ ही किया बच्चों का हौसला आफजायी |
जिसकी दर्शकों और अभिभावकों ने रह रह कर सराहना की |
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980