नवगछिया बाजार से फिर हुई एक बाइक की चोरी
- नवगछिया बाजार स्थित शांति काम्प्लेक्स के पास से 15 अगस्त की शाम फिर हो गयी एक बाइक की चोरी |
- यह मोटर साईकिल सिंघिया मकन्दपुर के एक युवक की बताई जा रही है | जो हीरो होंडा की ग्लेमर एफ़आई माडल की है |
- इस मामले में नवगछिया पुलिस ने अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं बताई है |