ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ताइक्वांडो खिलाड़ियों का कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि ने किया स्वागत, खिलायी मिठाई


भागलपुर जिला के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि सह गोपालपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी शीतल प्रसाद सिंह ने किया भरपूर स्वागत किया | साथ ही इन खिलाड़ियों को मिठाई भी खिलायी |ये सभी खिलाड़ी मुजफ्फरपुर से पदक हासिल कर गुरुवार को नवगछिया पहुंचे थे |
बताते चलें कि कला संस्कृतिक एवं युवा विभाग बिहार सरकार की ओर से मुजफ्फरपुर में 19 से 21 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय बिहार राज्य विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भागलपुर जिला ताइक्वांडो की टीम ने कुल 15 पदक प्राप्त किये. इनमें दो स्वर्ण, चार रजत और नौ कांस्य पदक शामिल हैं.
इस प्रतियोगिता में भागलपुर जिला का प्रतिनिधत्व कर रहे बालक वर्ग में अंडर 17 में साजन कुमार व अंडर 14 में रवि रंजन ने स्वर्ण पदक अर्जित किया. वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में पल्लवी कुमारी, ज्योति कुमारी व अंडर 14 बालिका बर्ग में ही सावन कुमारी व बालक वर्ग में अभिषेक कुमार ने रजत पदक अर्जित किया. अंडर 17 बालिका वर्ग में मोनी कुमारी, साक्षी प्रिया, अंडर 14 बालिका वर्ग में अजनवी कुमारी, रिचा कुमारी व बालक वर्ग में ऋषव कुमार व ऐलन ज्योतिक ने कांस्य पदक अर्जित कर भागलपुर जिला का नाम प्रतियोगिता में सबसे ऊपर दर्ज कराया.
वहीं प्रतियोगिता से पदक लेकर लौटने पर नवगछिया के गोशाला रोड स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेश प्रप्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने सभी खिलाड.ियों का स्वागत कर मिठाई खिलायी. भागलपुर जिला ताइक्वांडो टीम द्वारा प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक अर्जित करने पर ताइक्वांडो के जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद , नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, विष्णु शर्मा, खेल शिक्षक गुलाम मो मुस्तफा, राष्ट्रीय खिलाड.ी फायटर जेम्स , मुकेश कुमार, बिपीन सिंह, मणिश्याम व अखिलेश पांडेय ने सभी खिलाड.ियों का स्वागत नवगछिया स्टेशन पर किया व उनके द्वारा अर्जित किये गये मेडल व उनकी कामयाबी की भरपूर सराहना की.