ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया शहर में बंद हुआ एक और एटीएम

  • पिछले दिनो नवगछिया शहर में जहां स्टेशन रोड स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम बंद हुआ था |
  • वहीं अब 20 अगस्त से ही इसी नवगछिया शहर के मुख्य चौराहे ( महाराज जी चौक ) पर स्थित एचडीएफ़सी बैंक का एटीएम भी हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है |
  • जिसकी सूचना के तौर पर महज एक नोटिस बाहर चिपका दी गयी है | 
  • जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि इस एटीएम की सुविधा को बंद कर दिया गया है | 
  • इसकी जगह एचडीएफ़सी की नवगछिया शाखा एटीएम या तिलकामांझी चौक अथवा एसएम कालेज एटीएम की सुविधा ली जा सकती है |
  • इस एचडीएफ़सी एटीएम के बंद होने से अधिकांश बैंक ग्राहक मायूस हो गए हैं | 
  • जिसका कारण है कि नवगछिया शहर में भले ही कई और बैंक के एटीएम हैं, लेकिन इस एटीएम के मुक़ाबले किसी भी एटीएम ने ग्राहकों का साथ नहीं निभाया |