ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्वतन्त्रता दिवस पर नवगछिया में नागरिक एकादस हुआ विजेता, प्रशासन उपविजेता


  • स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर नवगछिया में जहां नागरिक एकादस बना विजेता, वहीं प्रशासन एकादस हुआ उपविजेता | 
  • उच्च विद्यालय नवगछिया के मैदान में हुए प्रशासन बनाम नागरिक एकादस के दोस्ताना क्रिकेट मैच के दौरान प्रशासन एकादस की टीम 24 रनों से हार गयी | 
  • इस दोस्ताना क्रिकेट मौच में जहां नागरिक एकादस की टीम ने पूरे दस ओवर खेलकर 3 विकेट के नुकसान पर कुल 86 रन बनाये |
  • वहीं प्रशासन एकादस की टीम ने पूरे दस ओवर का खेल खेलते हुए 7 विकेट खो कर भी  मात्र 62 रन ही बनाया |
  • मौके पर इस दोस्ताना क्रिकेट मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच का खिताब नागरिक एकादस टीम के संतोष कुमार को मिला | जिसने मैच के दौरान अपनी टीम में 30 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया तथा एक विकेट भी लिया |
  • मैच के दौरान जहां टॉस जीत कर नागरिक एकादस की टीम ने पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला | वहीं प्रशासन एकादस की टीम ने गेंदबाजी करने का लिया था निर्णय  |
  • यह दोस्ताना क्रिकेट मैच स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में किया गया था आयोजित | 
  • जिसके आयोजक थे डीडीए पब्लिक स्कूल एवं सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया, प्रवीण इंटरप्राइजेज़ नवगछिया तथा नवगछिया का प्रमुख इन्टरनेट समाचार पत्र नवगछिया समाचार |