ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अपहृत पंचायत सेवक की हो गयी है मौत, उपमुखिया ने किया सनसनी खेज खुलासा

अपहृत पंचायत सेवक रवीन्द्र सिंह 
  • नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नवगछिया प्रखण्ड के पुनामा प्रतापनगर पंचायत के पंचायत सेवक रवींद्र कुमार सिंह की अपहरण वाले दिन ही हो गयी है मौत |
  • आत्मसमर्पण के बाद पुलिस रिमांड के दौरान इसी पंचायत के उपमुखिया अनोज कुमार यादव ने पुलिस के समक्ष किया खुलासा | 
  • कहा मुखिया प्रलय कुमार विद्रोही के इसारे पर अपहरण के बाद ही हुई है हत्या | 
  • पंचायत सेवक का 18 जुलाई की रात को हुआ था अपहरण | 
  • पंचायत सेवक के पुत्र केशव कुमार ने नवगछिया आदर्श थाना में 22 जुलाई को दर्ज करायी थी प्राथमिकी |