ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गिरीश सिंह हत्या कांड में तीन के खिलाफ दर्ज हुई नामजद प्राथमिकी


नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम बिहपुर थाना क्षेत्र के हरिओ गांव में अपराधी गिरीश सिंह की हुई हत्या के मामले में उसकी मां आशा देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गांव के ही देवकिशोर सिंह, मनोज सिंह व पलटू सिंह को आरोपित बनाया गया है. तीनों ही अभियुक्त गिरीश का खास सहयोगी था. पुलिस ने मंगलवार को गिरीश के शव को पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.
नामजदों ने तीन दिन पूर्व गिरीश से मांगा था दो लाख 
गिरीश के परिजनों के अनुसार नामजद अभियुक्तों ने तीन दिन पूर्व गिरीश से दो लाख रुपये मांगे थे. उन लोगों का कहना था कि कुछ माह वे लोग क्षेत्र छोड. कर दिल्ली में रहेंगे. गिरीश ने उन लोगों को फिलहाल रुपया न होने की बात कही थी. इस पर नामजदों ने गिरीश को धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिये तो दो दिन के अंदर हत्या कर देंगे. गिरीश ने धमकी को हल्के में लिया था. बताया गया कि अभियुक्तों ने ही सोमवार को कॉल कर गिरीश को घर बुलाया था, जहां सभी एक साथ बैठ कर गप कर रहे थे. इसी बीच अपनी योजना अनुसार तीनों नामजदों ने करीब से ही उस पर एक -एक गोली चलायी. गिरीश को दो गोली लगी और वह वहीं पर ढेर हो गया. उसका मोबाइल भी उसके पास से नहीं मिला. पिता ब्रह्मदेव सिंह का कहना है कि गिरीश हमेशा अपने पास 15 - 20 हजार रुपये रखता था, जबकि मौके पर उसके पास से कुछ नहीं मिला.