ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

झुलनोत्सव : नवगछिया के मंदिरों में झूलने लगे भगवान, सज उठे शिवालय


  •  
  • सावन शुक्ल पक्ष एकादशी से ही नवगछिया में शुरू हो गया है झुलनोत्सव |
  • इसके साथ ही नवगछिया के मंदिरों में झूलने लगे हैं भगवान, सज उठे शिवालय |
यह सिलसिला रोजान संध्या आरती के समय से ही प्रारम्भ हो रहा है | जो चलेगा सावन की पूर्णिमा तक |
इस दौरान नवगछिया के सबसे प्रमुख मंदिर घाट ठाकुरबाड़ी में विशाल झूले पर झुलाया जा रहा है माता सीता के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को  |
वही नवगछिया के छोटी ठाकुरबाड़ी ( हरि महाराज मंदिर) में आकर्षक झूले पर झुलाया जा रहा है माता लक्ष्मी के साथ संसार के पालनहार भगवान श्री विष्णु को |
जबकि नवगछिया के ही गरीब दास ठाकुरबाड़ी के मनमोहक झूले पर झुलाया जा रहा है जगत प्यारी राधिका के संग लीलाधारी भगवान श्री कृष्ण को | 

इस दौरान भगवान शिव को  भी रोजाना नए नए रूप से श्रींगार कर सजाया जाता है |