ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दिखा चांद, नवगछिया सहित देश भर में शुक्रवार को मनाई जाएगी ईद

  • पटना व दिल्ली सहित भारत के कई क्षेत्रों में गुरुवार की शाम हो गया चांद का दीदार । 
  • इसके साथ ही धूमधाम से शुक्रवार को देशभर में मनाई जाएगी ईद । 
  • दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम ने भी की है चांद देखे जाने की पुष्टि । साथ ही की है शुक्रवार को ईद मनाए जाने की घोषणा |
  • जबकि सउदी में आज ही ईद मनाई जा रही है। इससे पहले आस्ट्रेलिया में भी चांद देखे जाने की पुष्टि हुई थी।
  • इसके साथ ही बढ़ गयी है बाज़ारों में चहल पहल |