ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ये हैं बिहार के देश भक्त मंत्री डॉ. भीम सिंह

  • यह एक सवाल है जो इस समय हर बिहारी ही नहीं देश के हर नागरिक के मन में पैदा हो रहा है |  
  • क्या ऐसे व्यक्ति को मंत्री बने रहने का है अधिकार | जो देश की सीमा पर सैनिकों के शहीद होने पर कहते हैं कि --- सेना-पुलिस में लोग जाते ही हैं शहीद होने के लिए। वे शहीद नहीं होंगे तो क्या आप शहीद होंगे?
  • ये कथन हैं बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री तथा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. भीम सिंह के  |
  • वे एक टीवी चैनल से मुखातिब थे। उनसे यह पूछे जाने पर कि अंतिम संस्कार में न सही, आप एयरपोर्ट भी नहीं गए |
  • तो मंत्री ने उल्टा पूछा-आप एयरपोर्ट गए थे? पत्रकार ने कहा-हां, मैं वहां गया था। 
  • मंत्री बोले-आप वहां ड्यूटी करने गए थे, फर्ज निभाने नहीं। आपको इसका वेतन मिलता है। 
  • मंत्री ने यह भी पूछा-‘आपके पिताजी एयरपोर्ट गए थे? वह भी तो नागरिक हैं। 
  • आपकी माता जी वहां गईं थीं?
  • इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी अप्रसन्नता जाहिर की है। साथ ही माफी मांगने, खेद प्रकट करने का निर्देश भी दिया। 
  • इसके बाद मंत्री जी का बयान यूं आया कि --- 
  • मेरे बयान से लोगों की भावना को ठेंस पहुंची है। मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूं। 
  • एक बार नहीं, सौ बार खेद प्रकट करता हूं। 
  • क्या करूं, गलती हो जाती है। इसलिए तो माफी मांग रहा हूं। 
  • पुरानी बातों को दोहराने से कोई फायदा नहीं है। मैं खेद प्रकट कर रहा हूं। .. देखिए मैं फिर माफी मांग रहा हूं।