बिहार के खगड़िया जिला में हुए दर्दनाक रेल हादसे में मारे गए
35 लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का एलान किया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की. वहीं प्रधानमंत्री ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है.
गौरतलब है कि बिहार के सहरसा में आज राजरानी एक्सप्रेस ने 50 से अधिक लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 27 महिलाएं, चार बच्चे और छह पुरुष शामिल हैं. ये हादसा सहरसा और खगड़िया के बीच धमाराघाट स्टेशन के पास हुआ, और सभी श्रद्धालु कात्यायनी स्थान मंदिर जा रहे थे. वहीं गुस्साए लोगों ने ट्रेन के एक ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला है. इससे पहले लोगों ने दोनों ड्राइवरों को बंधक बना लिया था.