ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेल हादसा : राज्यरानी एक्सप्रेस की आठ बोगियों सहित जली 14 बोगियाँ

बिहार में सोमवार 19 अगस्त की सुबह हुए भीषण रेल हादसे में 12567 अप राज्यरानी एक्सप्रेस की आठ बोगियों सहित कुल 14 बोगियाँ
आक्रोशित लोगों द्वारा जला दी गयी | जिसमें पैसेंजर ट्रेन 55533 की छह बोगियां के अलावा धमारा स्टेशन के बुकिंग काउंटर, स्टेशन मास्टर कार्यालय में आग लगायी |

इस संभावित रेल हादसे को टालने के लिए धमारा स्टेशन के एक व दो नंबर प्लेटफार्म पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी होने की सूचना स्टेशन मास्टर विजय वर्मा ने वॉकी-टाकी के जरिए राज्यरानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के चालक व गार्ड को दी थी। साथ ही यह भी कहा था कि ट्रेन को धीमी गति से पास कराना है। लेकिन चालक ने ट्रेन की गति धीमी नहीं की और इतना बड़ा हादसा हो गया।
घटना के बाद भूमिगत हुए स्टेशन मास्टर ने बताया, कांवरियों को कटता देखा चालक स्टेशन के आउटर सिगनल से पहले ट्रेक रोककर भाग निकला। उसकी जान बची या किसी ने उसकी हत्या कर दी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। यद्यपि, क्षेत्र में चालक के मारे जाने की अफवाह पूरे जोर-शोर पर है।
स्टेशन मास्टर ने बताया, मानसी से सहरसा जाने वाली 55566 ट्रेन को रवाना नहीं किया गया होता तो उग्र भीड़ उसे भी आग के हवाले कर देती। उग्र भीड़ ने स्टेशन के बुकिंग काउंटर, एसएम कार्यालय व पैसेंजर ट्रेन 55533 की छह बोगियां और राज्यरानी एक्सप्रेस की आठ बोगियों को आग के हवाले कर दिया। रेल हादसे की सूचना पर रेल महाप्रबंधक मधुरेश कुमार, सोनपुर डीआरएम, एडीजी पीएन राय व डीआइजी केएस अनुपम घटना स्थल के लिए रवाना हुए। जबकि ये लोग शाम छह बजे तक नहीं पहुंच पाए थे।