ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिलास्तरीय खेल चयन प्रतियोगिता 14 अगस्त से


  • कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से वर्ष 2013-14 के अंतर्गत राज्य के विभित्र जिलों में राज्यस्तरीय अंतर जिला व अंतर प्रमंडल विद्यालय खेलों का किया जायेगा आयोजन |
  • इसमें आयोजित होनेवाले विभित्र खेलों के लिए खिलाड.ियों का होना है चयन |
  • भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी बलबीर यादव ने चयन प्रतियोगिता का कार्यक्रम शनिवार को घोषित किया. 
  • बॉल बैडमिंटन के लिए अंडर-19 बालक व बालिका चयन प्रतियोगिता 14 अगस्त को पूर्वाह्न् नौ बजे से होगी रेलवे दुर्गास्थान, बिहपुर में |
  • शतरंज के लिए अंडर-17 बालक व बालिका चयन प्रतियोगिता जिला स्कूल में 14 अगस्त को नौ बजे से होगी. 
  • लॉन टेनिस के लिए अंडर-17 बालक व बालिका चयन प्रतियोगिता 14 अगस्त को अपराह्न् चार बजे होगी सैंडिस कंपाउंड में |
  • ताइक्वांडो के लिए अंडर 14 व 17 चयन प्रतियोगिता 16 अगस्त को पूर्वाह्न् नौ बजे होगी उच्च विद्यालय, नवगछिया में |
  • कुश्ती के लिए अंडर-17 बालक चयन प्रतियोगिता 16 अगस्त को पूर्वाह्न् नौ बजे होगी उच्च विद्यालय, नवगछिया में |
  • तलवारबाजी के लिए अंडर-17 बालक व बालिका चयन प्रतियोगिता 25 अगस्त को पूर्वाह्न् नौ बजे होगी इंडोर स्टेडियम, भागलपुर में |
  • वुशू के लिए अंडर-19 बालक व बालिका चयन प्रतियोगिता 25 अगस्त को पूर्वाह्न् नौ बजे होगी इंडोर स्टेडियम, भागलपुर में |