ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रसोई गैस के सिलिंडर की कीमत बढ़ सकती है हर महीने 10 रुपये


  • डीजल की तर्ज पर हर माह एलपीजी की कीमत बढ.ाने का है प्रस्ताव |
  • अथवा तीन महीने में 25 रुपये बढ.ाने के प्रस्ताव |
  • जिसको कैबिनेट में जल्द दे दी जायेगी मंजूरी  |
  • जल्द हो सकता है फैसला |
  • विजय केलकर विशेषज्ञ समिति ने एलपीजी पर चरणबद्ध तरीके से तीन साल में सब्सिडी खत्म करने की की थी सिफारिश |
  • सरकार इस दिशा में बढ. रही है आगे | 
  • अभी हर परिवार को वर्ष में मिलते हैं नौ सब्सिडीवाले सिलिंडर  |