ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अनुमंडल पदाधिकारी ने लिया कटाव निरोधी कार्य का जायजा

अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया अखिलेश कुमार ने सोमवार की शाम गोपालपुर से इस्माइलपुर तक हो रहे सभी स्परों पर चल रहे कटाव निरोधी कार्य का जायजा लिया | साथ ही मौके पर
मौजूद कनीय अभियंता को आवश्यक निर्देश भी दिया |
जहां मौके पर स्पर संख्या दो पर जीओ बाग में बालू भराई का वजन ब्भी कराया | साथ ही भरती बोरे का भी वजन कराया | इस दौरान जहां बिना सिलाई के बोरे का वजन 109 केजी मिला वहीं सिलाई किए बोरे का वजन 119 केजी मिला |  मौके पर मौजूद कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार को काम में ढिलाई नहीं बरतने का आदेश दिया |