ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेलवे : तत्काल टिकटों की वापसी पर नहीं मिलेगा कोई पैसा

रेलवे की ओर से ट्रेनों की नई समय-सारणी सोमवार से पहली जुलाई से लागू कर दी गयी है | इसमें जहां कुछ ट्रेनों के समय बदले गए हैं, वहीं बजट में घोषित नई ट्रेनों की भी शुरुआत
होगी। लेकिन अभी तक इसके परिचालन की तिथि तय नहीं की जा सकी है।

डुप्लीकेट टिकट पर भी चार्ज बढ़ा
खोए टिकट के बदले डुप्लीकेट टिकट के लिए स्लीपर क्लास तक प्रति यात्री 50 रुपए और एसी श्रेणी में 100 रुपए प्रति यात्री का भुगतान करना पड़ेगा।
तत्काल टिकटों की वापसी पर नहीं मिलेगा पैसा
तत्काल टिकटों की वापसी पर कोई पैसा नहीं मिलेगा, चाहे यह टिकट कंफर्म हो या वेटिंग। पहले वेटिंग तत्काल की टिकट कैंसिल कराने पर पैसा वापस मिल जाता था।