दुर्घटना में मृत महिला |
जिसमें से सात का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में किया गया | जहां से एक को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया | जहां सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस भी पहुंची |
जानकारी के अनुसार एक टेम्पो नवगछिया से भागलपुर की तरफ जा रहा था | जिस पर दस से अधिक लोग सवार थे | एनएच स्थित बस स्टेंड का बेरियर (टेक्स) देने जैसे ही एनएच पर टेम्पो की चाल धीमी हुई कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक ट्रक ठोकर मारते हुए रफूचक्कर हो गयी |
इस सड़क दुर्घटना में बेगूसराय निवासी स्व0 लाला राम प्रसाद के एकलौते पुत्र श्रवण कुमार ने मौत को काफी नजदीक से देखा | जो स्वयं अपनी माँ उषा देवी के साथ इसी टेम्पो पर सवार था |
जहां इस सड़क दुर्घटना में श्रवण कुमार तो सही सलामत बच गया | लेकिन उसकी माँ नहीं बच पायी | जिसे अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गयी |
इसके अलावा गौछारी के अनुज प्रसाद (42), महेशखूंट के रंजीत पासवान, बदला घाट हरडिया के संदीप कुमार, झंडापुर के प्रमोद पासवान सहित सलारपुर की नीलम देवी, नारायणपुर की समीला खातून और बनदेहरा की संतोला देवी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में किया गया |
जहां से बदला घाट हरडिया के संदीप कुमार को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया |