ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिला परिषद् की सीट अन्नपूर्णा सिंह ने की अपने नाम, मिली सहानुभूति

भागलपुर जिला परिषद् की बिहपुर पश्चिम सीट को अन्नपूर्णा सिंह ने अपने नाम करने में सफलता पा ली है । जिसकी घोषणा सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने बिहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित
मतगणना केंद्र से की ।
निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार अन्नपूर्णा सिंह ने 4836 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पप्पू सिंह को 809 मतों से पराजित कर दिया । जबकि 2318 मतों से तीसरे स्थान पर नविन चौधरी, 2092 से चौथे स्थान पर सुनील चौधरी, 1704 से पांचवें स्थान पर मो० इरफान आलम, 1579 मतों से छठे स्थान पर कैलाश यादव तथा 262 मतों से सातवे तथा अंतिम स्थान पर विमल यादव रहे ।