नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में शनिवार को
नवगछिया बार एसोसिएशन के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लाल मोहन मंडल की अध्यक्षता में आम सभा की गयी. सभा में नवगछिया के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा पर अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया. अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से श्री मिश्रा के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया. अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि जो अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करे उसके कोर्ट में अधिवक्ता कोई कार्य नहीं करेंगे. अधिवक्ताओं ने श्री मिश्रा के स्थानांतरण की मांग की. इस मौके पर महासचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्रा, उपाध्यक्ष विवेकानंद केशरी, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सत्यनाराण चौधरी कौशल, राकेश चौधरी सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.
वहीं अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा ने अधिवक्ता संघ द्वारा अपने ऊपर लगाये जा रहे आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है | उनके अनुसार न्यायिक कार्य न्यायिक प्रक्रिया एवं न्यायिक संहिता के तहत ही किया जायेगा | न कि किसी अधिवक्ता की इच्छा के अनुसार किया जायेगा | अधिवक्ता की इच्छा के अनुसार न्यायिक कार्य नहीं किये जाने के कारण ही ये लोग विरोध कर रहे हैं |