ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गुरु पूर्णिमा कल, तैयारी शुरू

आषाढ़ पूर्णिमा के मौके पर मनायी जाने वाली गुरु पूर्णिमा को लेकर नवगछिया स्थित जीबी कालेज में संत स्वामी आगमानन्द परमहंस जी महाराज का
तथा घाट ठाकुरबाड़ी में सीताराम शरण जी महाराज उर्फ सुधीर बाबा का शिष्यों द्वारा पूजा, अर्चना, भजन व कीर्तन की तैयारी शुरू कर दी गयी है | जहां काफी संख्या में शिष्यों द्वारा दीक्षा भी ग्रहण की जाएगी |
जानकारी के अनुसार नवगछिया क्षेत्र के संत स्वामी आगमानन्द परमहंस जी महाराज का गुरु पूजन शिष्यों द्वारा स्थानीय जीबी कालेज परिसर में सुबह पांच बजे से मनाया जाएगा | मौके पर स्वामी जी द्वारा शिष्यों को दीक्षा भी देंगे . इसके बाद दोपहर तीन बजे बाद कालेज परिसर में प्रवचन भी होगा . वहीं सीताराम शरण जी महाराज उर्फ सुधीर बाबा का गुरु पूजन शिष्यों द्वारा स्थानीय घाट ठाकुरबाड़ी में किया जाएगा |