ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहपुर में विधायक और सांसद का हुआ पुतला दहन

बिहपुर के विकास की विभिन्न मांगों को लेकर बिहपुर विकास मोर्चा द्वारा रेलवे गोलम्बर के समीप मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद सैयद शाहनवाज़ हुसैन और विधायक कुमार शैलेंद्र की शव यात्रा निकाल कर पुतला
दहन किया गया | इस मौके पर एक नुक्कड़ सभा भी की गयी |
इस नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सोसालिस्ट युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि आज तक पचास सालों से बिहपुर की जनता को सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा छला गया है | इसी क्रम में सीपीआई नेता निरंजन चौधरी, कांग्रेस के रोहित आनंद शुक्ला, राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष मोइन राइन, माले नेता अरुण महतो इत्यादि नेताओं ने सांसद और विधायक पर वादा खिलाफी के कई आरोप लगाया | जहां अहमद हुसैन मतवाला, राम शरण यादव, नररेश साह, रंजीत मण्डल, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोगों की मौजूदगी रही |