नवगछिया की लाईफ लाइन साबित होने वाले विजय घाट पक्का पुल के लिए रेल ऊपरी पुल का काम 4 जून मंगलवार से शुरू हो गया | जिसकी पुष्टि करते हुए निर्माणाधीन पुल का कार्य करा रही कम्पनी एसपी सिंघला
कंस्ट्रक्सन प्रा0 लि0 के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन प्रजापति ने बताया कि यहाँ बनने वाले रेल ऊपरी पुल बनाने का कार्य हमारी कंपनी को ही मिला है | जिसके तहत आज लोड टेस्ट पाइल किया गया है |
इस मौके पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि0 के प्रोजेक्ट इंजीनियर उदय कुमार, जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार, एसपी सिंघला कंस्ट्रक्सन कंपनी के डिप्टी ज़ोनल मैनेजर नरेंद्र प्रताप सिंह गिल, प्रोजेक्ट मैनेजर केके पाठक के अलावा सुरेन्द्र प्रसाद, संजय कुमार, प्रवेश कुमार, मुकेश कुमार, चन्दन कुमार इत्यादि कई इंजीनियरों की मौजूदगी थी |
प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन प्रजापति के अनुसार बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि0 पटना द्वारा कोसी नदी पर निर्माणाधीन विजय घाट सेतु के नवगछिया की ओर पहुँच पथ में अवस्थित रेल ऊपरी पुल संख्या 12 बी के निर्माण कार्य का भार मेसर्स एसपी सिंघला कंस्ट्रक्सन प्रा0 लि0 को आबंटित किया गया है | जिसके तहत ही 4 जून को लोड टेस्ट पाइल किया गया है | जिसका लोड टेस्ट एक माह के बाद किया जाएगा | इसके परीक्षण के उपरांत कार्य प्रणाली और डिजाइन निर्धारित होगी | तभी इसके सही लागत का भी अनुमान लग पाएगा |
इस रेल ऊपरी पूल के उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ 200 - 200 मीटर मिट्टी भराकर पहुँच मार्ग बनाया जाएगा | इसके साथ ही दोनों तरफ 300 300 मीटर का बायोडक्ट भी बनेगा | इस आरओबी की कुल लम्बाई एक किमी तथा चौड़ाई 20.5 मीटर होगी |
कंस्ट्रक्सन प्रा0 लि0 के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन प्रजापति ने बताया कि यहाँ बनने वाले रेल ऊपरी पुल बनाने का कार्य हमारी कंपनी को ही मिला है | जिसके तहत आज लोड टेस्ट पाइल किया गया है |
इस मौके पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि0 के प्रोजेक्ट इंजीनियर उदय कुमार, जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार, एसपी सिंघला कंस्ट्रक्सन कंपनी के डिप्टी ज़ोनल मैनेजर नरेंद्र प्रताप सिंह गिल, प्रोजेक्ट मैनेजर केके पाठक के अलावा सुरेन्द्र प्रसाद, संजय कुमार, प्रवेश कुमार, मुकेश कुमार, चन्दन कुमार इत्यादि कई इंजीनियरों की मौजूदगी थी |
प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन प्रजापति के अनुसार बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि0 पटना द्वारा कोसी नदी पर निर्माणाधीन विजय घाट सेतु के नवगछिया की ओर पहुँच पथ में अवस्थित रेल ऊपरी पुल संख्या 12 बी के निर्माण कार्य का भार मेसर्स एसपी सिंघला कंस्ट्रक्सन प्रा0 लि0 को आबंटित किया गया है | जिसके तहत ही 4 जून को लोड टेस्ट पाइल किया गया है | जिसका लोड टेस्ट एक माह के बाद किया जाएगा | इसके परीक्षण के उपरांत कार्य प्रणाली और डिजाइन निर्धारित होगी | तभी इसके सही लागत का भी अनुमान लग पाएगा |
इस रेल ऊपरी पूल के उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ 200 - 200 मीटर मिट्टी भराकर पहुँच मार्ग बनाया जाएगा | इसके साथ ही दोनों तरफ 300 300 मीटर का बायोडक्ट भी बनेगा | इस आरओबी की कुल लम्बाई एक किमी तथा चौड़ाई 20.5 मीटर होगी |