ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में मनायी गयी संत कबीर साहब की 615वीं जयंती

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खगड़ा पंचायत के बोड़बा गाँव स्थित संत कबीर मठ में रविवार 23 जून को संत कबीर साहब की 615वीं जयंती मनायी गयी | इस मौके पर सुबह सुबह कबीर वाणी
(बीजक पाठ) पढ़ा गया | इसके बाद संत स्तुति, विनती, भजन पाठ इत्यादि का कार्यक्रम घंटों तक चलता रहा |
कबीर जयंती के इस अवसर पर दोपहर बाद ध्वजारोहण भी किया गया | इसके बाद सत्संग तथा कबीर वाणी का पाठ कई घंटों तक चला | इस मौके पर भागलपुर के पंडित सुनील शास्त्री, भवानीपुर (पूर्णिया) के श्रवण दास, आश्रम ब्रह्मचारी शंभू शरण दास तथा रामधनी साहब एवं दासों साहब मौजूद थे |