नवगछिया स्थित बिजली विभाग के
अधिकारियों द्वारा बिजली चोरी करने वालों पर लगातार प्राथमिकी की जा रही है | जानकारी के अनुसार इस माह में अब तक छब्बीस लोगों के खिलाफ विभिन्न थाना में प्राथमिकी दर्ज
की जा चुकी है | जिसकी पुष्टि विद्युत विभाग के स्थानीय सहायक अभियंता पवन कुमार ने की है | इसके साथ ही बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है |
जानकारी के अनुसार जहां नवगछिया शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता अनिल कुमार पासवान द्वारा स्टेशन रोड के मो0 पप्पू पिता अफजल हुसैन तथा राजेन्द्र कॉलोनी के मनोज कुमार पिता नवाजी दास के खिलाफ अवैध तरीके से बिजली उपयोग का मामला दर्ज कराया है |
वहीं ग्रामीण प्रशाखा की कनीय अभियंता रीतिका सिन्हा द्वारा अंभो निवासी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र सुभाष सिंह, बौधी सिंह के पुत्र धरेश सिंह, योगेश्वर सिंह के पुत्र महेंद्र सिंह तथा चोरहर निवासी राजेन्द्र चौधरी के पुत्र बबलू चौधरी और राम प्रसाद पंडित के पुत्र दुलों पंडित के खिलाफ अवैध तरीके से बिजली उपयोग का मामला दर्ज कराया है |
साथ ही बिहपुर थाना क्षेत्र में भी सघन चेकिंग के दौरान अवैध तरीके से बिजली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस बाबत विद्युत प्रशाखा बिहपुर के कनीय अभियंता आशीष गौरव ने भ्रमरपुर के सज्जन झा पिता स्व0 भवेश झा, गणेश झा पिता जगतानन्द झा, शंकर रजक पिता पांचों रजक, कारे रजक पिता फतेह रजक व प्रसून कुमार मिश्र पिता परमानंद मिश्र को नामजद करते हुए अवैध रुप से बिजली जलाने का आरोपी बनाया है।
की जा चुकी है | जिसकी पुष्टि विद्युत विभाग के स्थानीय सहायक अभियंता पवन कुमार ने की है | इसके साथ ही बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है |
जानकारी के अनुसार जहां नवगछिया शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता अनिल कुमार पासवान द्वारा स्टेशन रोड के मो0 पप्पू पिता अफजल हुसैन तथा राजेन्द्र कॉलोनी के मनोज कुमार पिता नवाजी दास के खिलाफ अवैध तरीके से बिजली उपयोग का मामला दर्ज कराया है |
वहीं ग्रामीण प्रशाखा की कनीय अभियंता रीतिका सिन्हा द्वारा अंभो निवासी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र सुभाष सिंह, बौधी सिंह के पुत्र धरेश सिंह, योगेश्वर सिंह के पुत्र महेंद्र सिंह तथा चोरहर निवासी राजेन्द्र चौधरी के पुत्र बबलू चौधरी और राम प्रसाद पंडित के पुत्र दुलों पंडित के खिलाफ अवैध तरीके से बिजली उपयोग का मामला दर्ज कराया है |
साथ ही बिहपुर थाना क्षेत्र में भी सघन चेकिंग के दौरान अवैध तरीके से बिजली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस बाबत विद्युत प्रशाखा बिहपुर के कनीय अभियंता आशीष गौरव ने भ्रमरपुर के सज्जन झा पिता स्व0 भवेश झा, गणेश झा पिता जगतानन्द झा, शंकर रजक पिता पांचों रजक, कारे रजक पिता फतेह रजक व प्रसून कुमार मिश्र पिता परमानंद मिश्र को नामजद करते हुए अवैध रुप से बिजली जलाने का आरोपी बनाया है।