ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रखण्ड स्तरीय अक्षर मेला का आयोजन

नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखण्ड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय नारायणपुर में शुक्रवार को प्रखण्ड स्तरीय अक्षर मेला का आयोजन किया गया | जिसका उदघाटन प्रखण्ड प्रमुख विद्यापति मण्डल
ने दीप प्रज्वलित कर किया |
इस अक्षर मेला में अक्षर दौड़, अंक दौड़, गीत- संगीत एवं अन्य कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गयी | मौके पर सरकार की विभिन्न प्रकार की विकास की योजनाओं की भी जानकारियाँ दी गयी | साथ ही अंध विश्वास को दूर करने के लिए चमत्कार का पर्दाफास करके दिखाया गया |
अक्षर मेला कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि निभा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार मण्डल, प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव धर्मेन्द्र कुमार, प्रधानाध्यापक प्रांजल कुमार, केआरपी विवेकानंद मण्डल, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी भवेश मुरमू ने साक्षरता के बारे में जानकारी दी | मंच का संचालन बीरबल दास ने किया | मौके पर प्रखण्ड प्रेरक, टोला सेवक, उत्प्रेरक एवं कई विशिष्ट व्यक्ति की मौजूदगी रही |