ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आइएसी-आइसीएसई: घोषित हुआ दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट

दसवीं [आईएससी] व [आइसीएसई] 2013 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया। इस वर्ष 5 लाख से अधिक छात्र दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में बैठे थे।

दसवीं व बारहवीं के परिणाम को जानने के लिए छात्रों को अपना आइएसई व आइसीएसई का इंडेक्स नंबर निम्न नंबरों पर एसएमएस करना होगा।
51818, 56263, 58888, 5676750, 56388 और 54242
उदाहरण के लिए अगर छात्र का इंडेक्स नंबर पी1234567 हो तब बारहवीं के रिजल्ट के लिए आइसीएसइ पी1234567 व दसवीं के लिए आइएससीपी1234567 टाइप कर एसएमएस करना होगा।