नवगछिया स्थित व्यवहार न्यायालय में गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी चंदेश्वरी मण्डल पिता अर्जुन मण्डल तथा दशरथ मण्डल पिता मांगन मण्डल
नामक दो अभियुक्तों ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण किया | जो भादवि की धारा 341, 323, 354, 384, 504, 506 तथा 34 के तहत अभियुक्त हैं |