ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राजद की परिवर्तन रैली आज, गांधी मैदान सज कर तैयार

दोपहर एक बजे से शुरू होगा कार्यक्रम, लालू प्रसाद तीन बजे से रैली को करेंगे संबोधित
राजद सुप्रीमो करेंगे सत्ता परिवर्तन करने का आह्वान

मंच पर लगेंगी 100 कुरसियां 

दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यालय से तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में निकलेगा जुलूस
राबड.ी देवी भी सभा को कर सकती हैं संबोधित 

कहीं चावल-दाल, तो कहीं पूरी-बुंदिया
राजद की परिवर्तन रैली के लिए पटना का गांधी मैदान सज-धज कर तैयार हो गया है. बुधवार को यहां से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बिहार में सत्ता परिवर्तन का आह्वान करेंगे. लंबे अरसे के बाद हो रही राजद की इस रैली में पार्टी के नये कार्यक्रमों व नीतियों की घोषणा होगी. पार्टी नेताओं को दावा हे कि इसमें 10 लाख से अधिक लोग होंगे.