नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनगंज सुगटिया गांव में एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति शिव शरण साह उर्फ नवीन कुमार ने अपनी बूढ़ी
पर ही उसकी हत्या हो गयी | नवीन वृद्धा का दूसरा पुत्र है.
मां सावित्री देवी (80) को डंडे से प्रहार कर दिया | जिससे मौके
जानकारी के अनुसार देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी होने पर युवक ने वृद्धा के सर पर डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया | जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. सुबह गोपालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. सावित्री देवी का पहला पुत्र शंभुशरण साह किशनगंज में प्राइवेट शिक्षक है. घटना की सूचना मिलते ही वह गांव पहुंचा. शंभु शरण ने कहा कि उसके भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं है.
बताया जाता है कि कथित रूप से विक्षिप्त शिव शरण साह उर्फ नवीन कुमार एक मोबाइल कंपनी के वितरक का कार्य करता है. इससे पता चलता है कि वह इन दिनों पूरी तरह से स्वस्थ था. लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं एकाएक उसे पागलपन का दौरा पड.ा होगा और उसने इस तरह का कदम उठा लिया हो. पुलिस हिसारत में नवीन विक्षिप्त की तरह ही बात कर रहा है. लोगों को आशंका है कहीं वह पुलिस से बचने के लिए पागलपन का नाटक तो नहीं कर रहा है. नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने पूरे मामले की जांच स्थल पर जाकर की है. पुलिस का कहना है छानबीन चल रही है जल्द ही वास्तविकता सामने आ जायेगी.
पर ही उसकी हत्या हो गयी | नवीन वृद्धा का दूसरा पुत्र है.
मां सावित्री देवी (80) को डंडे से प्रहार कर दिया | जिससे मौके
जानकारी के अनुसार देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी होने पर युवक ने वृद्धा के सर पर डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया | जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. सुबह गोपालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. सावित्री देवी का पहला पुत्र शंभुशरण साह किशनगंज में प्राइवेट शिक्षक है. घटना की सूचना मिलते ही वह गांव पहुंचा. शंभु शरण ने कहा कि उसके भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं है.
बताया जाता है कि कथित रूप से विक्षिप्त शिव शरण साह उर्फ नवीन कुमार एक मोबाइल कंपनी के वितरक का कार्य करता है. इससे पता चलता है कि वह इन दिनों पूरी तरह से स्वस्थ था. लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं एकाएक उसे पागलपन का दौरा पड.ा होगा और उसने इस तरह का कदम उठा लिया हो. पुलिस हिसारत में नवीन विक्षिप्त की तरह ही बात कर रहा है. लोगों को आशंका है कहीं वह पुलिस से बचने के लिए पागलपन का नाटक तो नहीं कर रहा है. नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने पूरे मामले की जांच स्थल पर जाकर की है. पुलिस का कहना है छानबीन चल रही है जल्द ही वास्तविकता सामने आ जायेगी.