इंदिरा आवास निर्माण की पूरी प्रक्त्रिया अब आनलाइन दिखेगी। सरकार ने
खर्च के उपयोगिता प्रमाणपत्र के लिए आवास कैम नाम का साफ्टवेयर तैयार किया
है। इसमें वाछित सूचनाओं के साथ इंदिरा आवास निर्माण के तीन
चरण की फोटो लोड करना अनिवार्य है। इस साफ्टवेयर से तकनीकी कार्य बढ़े हैं लेकिन बिना निर्माण कराये राशि का भुगतान करना मुश्किल हो गया है।
कर्मियों की कमी, लक्ष्य प्रभावित 1पटना जिले में 23 प्रखंडों की 327 पंचायतों में इंदिरा आवास योजना चल रही है। आवास योजना की नींव खोदने से लेकर निर्माण पूरा होने तक अब कम से कम तीन बार स्थल का निरीक्षण और फोटो आवास कैम साफ्टवेयर में लोड कराने की जिम्मेदारी पंचायत सेवकों पर है। यदि साफ्टवेयर में वाछित सूचनाएं और फोटो लोड नहीं किया गया तो सरकार राशि का आवंटन नहीं करेगी। जिले की हरेक पंचायत में एक पंचायत सेवक का पद सृजित है। फिलहाल 327 पंचायतों में मात्र 156 पंचायत सेवक कार्यरत हैं। करीब 60 फीसद से अधिक पंचायत सेवकों के पद रिक्त हैं।
चरण की फोटो लोड करना अनिवार्य है। इस साफ्टवेयर से तकनीकी कार्य बढ़े हैं लेकिन बिना निर्माण कराये राशि का भुगतान करना मुश्किल हो गया है।
कर्मियों की कमी, लक्ष्य प्रभावित 1पटना जिले में 23 प्रखंडों की 327 पंचायतों में इंदिरा आवास योजना चल रही है। आवास योजना की नींव खोदने से लेकर निर्माण पूरा होने तक अब कम से कम तीन बार स्थल का निरीक्षण और फोटो आवास कैम साफ्टवेयर में लोड कराने की जिम्मेदारी पंचायत सेवकों पर है। यदि साफ्टवेयर में वाछित सूचनाएं और फोटो लोड नहीं किया गया तो सरकार राशि का आवंटन नहीं करेगी। जिले की हरेक पंचायत में एक पंचायत सेवक का पद सृजित है। फिलहाल 327 पंचायतों में मात्र 156 पंचायत सेवक कार्यरत हैं। करीब 60 फीसद से अधिक पंचायत सेवकों के पद रिक्त हैं।