बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आह्वान पर पंद्रह मई को आहूत की गयी परिवर्तन रैली के पोस्टरों से नवगछिया शहर को पूरी तरह से पाटा जा रहा है | इसकी सफलता के लिए जगह जगह
काफी संख्या में ये हरे रंग के पोस्टर लगाए जा रहे हैं |
चाहे राजेन्द्र कॉलोनी जाने का किनारा, कोना हो या फिर स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग का क्षेत्र हो | चाहे बाजार की कोई खाली दीवाल हो अथवा कोई होर्डिंग हो | सभी जगहों पर लालू प्रसाद की परिवर्तन रैली का पोस्टर नजर आ ही जाएगा |
वैसे भी नवगछिया राजद का पुराना गढ़ रहा है | जहां से राजद सुप्रीमो के काफी नजदीकी रहने वाले डा0 आरके राणा सांसद रहे हैं | जिनका पूरे संसदीय क्षेत्र का प्रधान कार्यालय नवगछिया ही हुआ करता था | वैसे भी जिनका पैतृक घर नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखण्ड में ही है | इसके अलावा नवगछिया अनुमंडल में पड़ने वाले गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र से डा0 आरके राणा के पुत्र अमित राणा और बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से शैलेश कुमार उर्फ बुलों मंडल राजद के विधायक रह चुके हैं |
इसके अलावा पूर्व सांसद डा0 आरके राणा इस प्रस्तावित परिवर्तन रैली की सफलता को लेकर पूरे क्षेत्र में कई जगहों पर कई कई बैठकें भी कर चुके हैं | जिनके अनुसार इस रैली में भारी संख्या में इस क्षेत्र के लोग शामिल होंगे |
काफी संख्या में ये हरे रंग के पोस्टर लगाए जा रहे हैं |
चाहे राजेन्द्र कॉलोनी जाने का किनारा, कोना हो या फिर स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग का क्षेत्र हो | चाहे बाजार की कोई खाली दीवाल हो अथवा कोई होर्डिंग हो | सभी जगहों पर लालू प्रसाद की परिवर्तन रैली का पोस्टर नजर आ ही जाएगा |
वैसे भी नवगछिया राजद का पुराना गढ़ रहा है | जहां से राजद सुप्रीमो के काफी नजदीकी रहने वाले डा0 आरके राणा सांसद रहे हैं | जिनका पूरे संसदीय क्षेत्र का प्रधान कार्यालय नवगछिया ही हुआ करता था | वैसे भी जिनका पैतृक घर नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखण्ड में ही है | इसके अलावा नवगछिया अनुमंडल में पड़ने वाले गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र से डा0 आरके राणा के पुत्र अमित राणा और बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से शैलेश कुमार उर्फ बुलों मंडल राजद के विधायक रह चुके हैं |
इसके अलावा पूर्व सांसद डा0 आरके राणा इस प्रस्तावित परिवर्तन रैली की सफलता को लेकर पूरे क्षेत्र में कई जगहों पर कई कई बैठकें भी कर चुके हैं | जिनके अनुसार इस रैली में भारी संख्या में इस क्षेत्र के लोग शामिल होंगे |