महदत्तपुर में 20 मई को आयोजित अक्षर मेला प्रतियोगिता में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया | जिसमें एक दर्जन से भी अधिक महिलाओं ने पुरस्कार जीते |
यह जानकारी देते हुए प्रेरक गुलशन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को महदत्तपुर विद्यालय में आयोजित अक्षर मेला का उदघाटन प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने दीप जला कर किया | जहां नोडल पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद यादव, केआरपी कैलाश चौधरी, कार्यक्रम समन्वयक विद्यानंद सिंह, लेखा समन्वयक मिथिलेश प्रसाद सिंह, के अलावा प्रशांत, अर्जुन, राहुल व भूदेव प्रसाद सिंह इत्यादि प्रमुख लोगों की मौजूदगी रही | कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगछिया प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख रामानन्द चौधरी ने की |
इस मौके पर आयोजित पाठ प्रतियोगिता मे रुक्साना बेगम, मेमून खातून व आशा देवी, अनुभव प्रतियोगिता में रीतु देवी, तमन्ना खातून व नूतन देवी, रंगोली प्रतियोगिता में अवरून खातून, समीना खातून व गुड़िया खातून, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में सोनी बेगम, हसीना बेगम व आशा देवी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त की | वहीं अक्षर दौड़ में सोनी खातून प्रथम तथा जुली देवी द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया |
यह जानकारी देते हुए प्रेरक गुलशन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को महदत्तपुर विद्यालय में आयोजित अक्षर मेला का उदघाटन प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने दीप जला कर किया | जहां नोडल पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद यादव, केआरपी कैलाश चौधरी, कार्यक्रम समन्वयक विद्यानंद सिंह, लेखा समन्वयक मिथिलेश प्रसाद सिंह, के अलावा प्रशांत, अर्जुन, राहुल व भूदेव प्रसाद सिंह इत्यादि प्रमुख लोगों की मौजूदगी रही | कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगछिया प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख रामानन्द चौधरी ने की |
इस मौके पर आयोजित पाठ प्रतियोगिता मे रुक्साना बेगम, मेमून खातून व आशा देवी, अनुभव प्रतियोगिता में रीतु देवी, तमन्ना खातून व नूतन देवी, रंगोली प्रतियोगिता में अवरून खातून, समीना खातून व गुड़िया खातून, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में सोनी बेगम, हसीना बेगम व आशा देवी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त की | वहीं अक्षर दौड़ में सोनी खातून प्रथम तथा जुली देवी द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया |