नवगछिया स्थित हाई स्कूल के मैदान में आगामी 28 मई मंगलवार से निःशुल्क योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है | जो 2 जून तक चलेगा | जिसमें रोजाना सुबह 5 बजे से 7 बजे तक योग चिकित्सा
विज्ञान द्वारा विभिन्न असाध्य एवं जटिल रोगों का उपचार भी बताया जाएगा |
भागलपुर मण्डल के मण्डल प्रभारी नायक चन्द्रिका प्रसाद (योग प्रशिक्षक) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योग चिकित्सा शिविर के दौरान बीपी, मिर्गी, कमर दर्द, साइटिका, गठिया, गैस, कब्ज, मधुमेह, बाबासीर, लीकोरिया, कैंसर जैसी भयानक बीमारियों का योग द्वारा निःशुल्क उपचार बताया जाएगा |
विज्ञान द्वारा विभिन्न असाध्य एवं जटिल रोगों का उपचार भी बताया जाएगा |
भागलपुर मण्डल के मण्डल प्रभारी नायक चन्द्रिका प्रसाद (योग प्रशिक्षक) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योग चिकित्सा शिविर के दौरान बीपी, मिर्गी, कमर दर्द, साइटिका, गठिया, गैस, कब्ज, मधुमेह, बाबासीर, लीकोरिया, कैंसर जैसी भयानक बीमारियों का योग द्वारा निःशुल्क उपचार बताया जाएगा |