ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहपुर सीओ के व्यवहार के खिलाफ प्रखण्ड में धारणा आज

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर के विधायक कुमार शैलेंद्र एवं सीओ नरोत्तम पाण्डेय के साथ हुए ताजा प्रकरण पर प्रखंड राजग गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देगा।

मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड महामंत्री शंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीओ के अमर्यादित आचरण की निंदा की गई। प्रस्ताव पारित कर सीओ के निलंबन इनके कार्यकाल में निर्गत हुए एलपीसी व दाखिल खारिज की गहन जांच की मांग की गई। बताया गया कि अगर यह जांच नहीं कराई गई तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।
महामंत्री श्री शर्मा ने बताया कि सीओ ने बुधवार को उनसे एवं पूर्व पंसस बहादुर चौधरी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया है। सीओ के निलंबन की मांग को लेकर प्रखंड राजग गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देगा। धरना में वैसे आवेदक भी रहेंगे जिन्होंने ग्राम विकास शिविर में दाखिल खारिज, काबिल लगान आदि के लिए आवेदन दिया था। जो आवेदन किसी कारण से अस्वीकृत कर दिए गए या जिनका अभी तक निष्पादन नहीं हुआ है। गुरुवार को इसी मुद्दे पर अभाविप प्रखंड इकाई द्वारा प्रदर्शन भी किया जाएगा।