ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहपुर विधायक ने किया खरीक प्रखण्ड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण

बिहपुर के विधायक बुधवार को खरीक प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल कार्यालय में तीन अनुपस्थित कर्मियों की हाजरी काटी। बाल विकास परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां सिर्फ एक पर्यवेक्षिका को 10 बजकर 20 मिनट पर उपस्थित पाया।
मौके पर पंचायत वार केंद्र की जांच में भी पर्यवेक्षिका आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं मिलीं। प्रात: नौ बजे से दिन एक बजे तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्यवेक्षिकाओं को रहना होता है। उनके उपस्थित नहीं रहने के कारण विधायक इं. शैलेंद्र ने इस विषय पर सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिका को फोन कर हिदायत देते हुए कहा कि अगले दिन से केंद्रों पर समय से उपस्थित रहकर बच्चों के भोजन और पढ़ाई पर ध्यान दें।
निरीक्षण के दौरान सीओ मिथिलेश प्रसाद यादव को फोन कर अंचल कार्यालयों की स्थिति के बारे में बताते हुए अब तक के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट मांगी। विधायक ने अंचल कार्यालय की जांच के दौरान अंचल कर्मी जाकिर रहमान के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है। प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्य उपस्थित पंजी में भी गड़बड़ी देखी।
मनरेगा कर्मियों के कार्यालयों की जांच की। पंचायत तकनीकी सहायक मुकेश कुमार ने स्टांप की कमी के बारे में विधायक से शिकायत की। विधायक 11 बजकर 30 मिनट पर जब कृषि कार्यालय पहुंचे तो वहां गेट पर ताला बंद देखा। वरीय पदाधिकारी से फोन पर शिकायत कर समय से कार्यालय खुलवाने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के हित के लिए कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन तिथि वार प्रखंड कार्यालय में बैठना अनिवार्य है। क्योंकि कर्मचारी के अभाव को देखते हुए ऐसा करने से सभी लोगों को फायदा होगा। प्रभारी सीओ को भी कहा गया है कि कार्यालय में बैठने का समय नोटिस में लगा कर टांग दें जिससे किसानों को सुविधा होगी। इस मौके पर भाजपा नेता सह महामंत्री नवीन कुमार चौधरी उर्फ चुन्नु जी एवं बीडीओ अरविन्द कुमार मुन्ना, एवं प्रखंड कर्मी अशोक झा मौजूद थे।