नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखण्ड के सधूआ चापर स्थित मध्य विद्यालय में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ गुरुवार से प्रारम्भ हो रहा है | जिसको लेकर सुबह से ही पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है |
इस मौके पर 251 पीट वस्त्र धारी कन्याएँ तथा महिलाएं अपने अपने सर पर कलश धारण कर साधुआ चापर के विभिन्न रास्तों से गाजे बाजे के साथ भ्रमण कर रहे हैं | जहां काली मंदिर में कलश पूजन की योजना है | इस दौरान जिला वरिष्ठ सदस्य रामचन्द्र प्रसाद राकेश, भारतेन्दु गुप्ता, अरविंद अशोक के अलावा सैकड़ों श्रद्धालू साथ हैं |
इस मौके पर 251 पीट वस्त्र धारी कन्याएँ तथा महिलाएं अपने अपने सर पर कलश धारण कर साधुआ चापर के विभिन्न रास्तों से गाजे बाजे के साथ भ्रमण कर रहे हैं | जहां काली मंदिर में कलश पूजन की योजना है | इस दौरान जिला वरिष्ठ सदस्य रामचन्द्र प्रसाद राकेश, भारतेन्दु गुप्ता, अरविंद अशोक के अलावा सैकड़ों श्रद्धालू साथ हैं |