ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सधूआ चापर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखण्ड के सधूआ चापर स्थित मध्य विद्यालय में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ गुरुवार से प्रारम्भ हो रहा है | जिसको लेकर सुबह से ही पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है |

इस मौके पर 251 पीट वस्त्र धारी कन्याएँ तथा महिलाएं अपने अपने सर पर कलश धारण कर साधुआ चापर के विभिन्न रास्तों से गाजे बाजे के साथ भ्रमण कर रहे हैं | जहां काली मंदिर में कलश पूजन की योजना है | इस दौरान जिला वरिष्ठ सदस्य रामचन्द्र प्रसाद राकेश, भारतेन्दु गुप्ता, अरविंद अशोक के अलावा सैकड़ों श्रद्धालू साथ हैं |