भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत पड़ने वाले बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक कुमार शैलेंद्र ने धमकी देने वाले बिहपुर सीओ के खिलाफ गुरुवार को बिहपुर प्रखण्ड मुख्यालय में धरना दिया | जहां
कुछ ही देर बाद बिहपुर सीओ नरोत्तम पाण्डेय ने धरना स्थल पर आकर सरे आम विधायक से माफी मांगी | वहीं मौके पर विधायक कुमार शैलेंद्र ने बताया कि मेरी कोई सीओ से दुश्मनी तो है नहीं | क्षेत्र की जनता की शिकायत पर मैंने जांच की थी |
कुछ ही देर बाद बिहपुर सीओ नरोत्तम पाण्डेय ने धरना स्थल पर आकर सरे आम विधायक से माफी मांगी | वहीं मौके पर विधायक कुमार शैलेंद्र ने बताया कि मेरी कोई सीओ से दुश्मनी तो है नहीं | क्षेत्र की जनता की शिकायत पर मैंने जांच की थी |