ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

यूपी : 24 घंटे में बलात्कार की 12 वारदातें, सहमी हैं बेटियां


दिल्ली रेप कांड को लेकर जहां एक ओर पूरा देश सड़क पर उतरकर 'गुड़िया' की सेहत के लिए दुआ मांग रहा है। वहीं, उत्तरप्रदेश में भी दरिंदे अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। जहां पिछले 24 घंटों के भीतर उत्तरप्रदेश में 12 बलात्कार की वारदातें सामने आ चुकी हैं। वहाँ भी बेटियां सहमी हुई हैं। 
घटनाओं पर एक नजर...
वाराणसी में छह साल की मासूम से दरिंदगी
वाराणसी के गांव मिर्जामुराद में छह साल की मासूम को सोते समय चारपाई से एक वहशी उठा ले गया और मकान से लगभग 200 मीटर दूर गेहूं के खेत में उसके साथ दरिंदगी की।
यूकेजी में पढ़ने वाली मासूम बच्ची मकान के बाहर टिनशेड में अपनी दादी के साथ सो रही थी। उसका पिता बच्छांव में पावरलूम चलाने गया था। मासूम के बेहोश हो जाने पर भाग निकला। पुलिस ने जयप्रकाश उर्फ लक्कड़ को अपहरण और बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
बलिया में किशोरी को अगवा कर गैंगरेप
बोलेरो सवार युवक बलिया के गांव बांसडीह की युवती को अगवा कर ले गए। वे उसकी अस्मत लूटने के बाद उसे गांव के पास सड़क पर तड़पता छोड़ भाग निकले। पीड़िता की मां ने गैंगरेप की तहरीर पुलिस को दी।
किशोरी घर पर अकेला छोड़ परिवार के अन्य सदस्य कार्यक्रम में गए हुए थे। देर रात किशोरी, पिता और घरवालों को बुलाने के लिए कार्यक्रम स्थल की ओर जा रही थी। पीड़िता की मां की तहरीर के मुताबिक उसकी बेटी को चार युवकों ने रास्ते से उठा लिया। वे उसे पिकप में बैठाकर गांव से कुछ दूर ले गए और मुंह में कपड़ा ठूंस कर बलात्कार किया। यह भी कहा है कि आरोपियों ने मुंह खोलने पर जान मारने की धमकी दी थी।
ममेरे भाई ने लूटी किशोरी की आबरू
बागपत के एक गांव चांदीनगर में दरिंदे ने चाकू दिखाकर बुआ की 14 साल की लड़की की आबरू लूट ली। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने पंचायत करके लड़की के परिवार पर उसकी शादी मुल्जिम से कराने का दबाव बनाया। परिवार ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज करा दी।
लड़की का पिता का आरोप है कि 18 अप्रैल को सुबह उसकी बेटी घर पर अकेली थी, तो घर पहुंचे उसके साले के लड़के ने उसकी बेटी को चाकू से डराकर उसकी आबरू लूट ली। उसकी चीख सुनकर आए लोगों ने उसे पकड़ लिया, लेकिन उसके परिवार के लोग उसे छुड़ाकर ले गए।
मुजफ्फरनगर में देवर ने कराया भाभी का गैंगरेप
यहां एक देवर ने ही अपने साथियों संग मिलकर अपनी भाभी से गैंगरेप किया और मारपीट की। ये आरोप लगाया खुद पीड़िता ने।
सिविल लाइन थाने में बदहवाश हालत में पहुंची महिला ने बताया कि पांच साल पहले धर्म बदलकर एक युवक से निकाह किया था। इस कारण परिवार के लोगों ने भी उससे रिश्ता तोड़ लिया था। दो साल पहले शौहर की मौत हो जाने के बाद वह बेसहारा हो गई। फिलहाल वह अपनी बच्ची के साथ रह रही थी। आरोप है कि दो दिन पहले देवर ने अपने तीन साथियों के साथ घर में घुसकर उसकी आबरू लूटी।
सीतापुर में किशोरी को अगवा कर बलात्कार
सीतापुर क्षेत्र के गांव लहरपुर में रविवार रात किशोरी को अगवा करने के बाद गांव के ही युवक ने उसके संग रेप किया। इसके बाद आरोपी भाग निकला। काफी तलाश के बाद किशोरी गांव के पास ही पेड़ों की नर्सरी में पड़ी मिली।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात सभी गांववासी गांव में चल रहे मांगलिक कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर पर फिल्म देख रहे थे। कुछ देर बाद वहां से एक 14 वर्षीय किशोरी गायब हो गई। वह गांव के बाहर पेड़ों की नर्सरी में गंभीर हालत में पड़ी मिली।
होश में आते ही उसने परिजनों को बताया कि वह लघुशंका के लिए गई थी। तभी गांव निवासी मेराज पुत्र बशीर बंदूक लेकर आ धमका। वह बंदूक के बल पर उसे जबरन खींच ले गया। इसके बाद दुराचार किया। घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने आरोपी मेराज के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
गढ़ में परिजनों को बंधक बना छात्रा से गैंगरेप
बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर अमरोहा निवासी बीए की छात्रा से गैंगरेप किया। यह छात्रा रिश्तेदारों के साथ अमरोहा में हुए सगाई समारोह से बुलंदशहर लौट रही थी। जाते समय बदमाश दो मोबाइल और साढ़े पांच हजार रुपये लूट ले गए।
पुलिस ने आनन-फानन में जंगल की घेराबंदी कर रवि यादव निवासी नैनापुर को रात में ही दबोच लिया। उससे हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार की सुबह उसके दोनों साथियों अट्टू बागड़पुर और रोहताश ब्रजघाट को गढ़-स्याना मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि बंदियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा, लूटे गए मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। इनके खिलाफ गैंगरेप और लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया गया है।
गाजियाबाद में छात्र ने किया मासूम बच्ची से ‘बलात्कार
विजयनगर में 12वीं के छात्र मिंटू उर्फ मयंक ने पड़ोस की साढ़े छह साल की बच्ची से बलात्कार कर डाला। आवाज सुनकर बड़ी बेटी मौके पर पहुंची तो आरोपी ने बच्ची को छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी छात्र ने दोनों बच्चियों को इतना डरा दिया कि वे सप्ताह भर तक सहमी रहीं।
दूसरी ओर रविवार को बच्ची ने परिजनों से प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की तो परिजनों को कुछ शक हुआ। उन्होंने प्यार से पूछा तो बच्ची ने सच्चाई बता दी। एसएचओ विजयनगर राजेश द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मोदीनगर में छात्रा को बंधक बनाकर किया रेप
निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव में इंटर की छात्रा को बंधक बनाकर रेप किए जाने का मामला सामने आया है। इंटर की छात्रा के परिजन रिश्तेदारी में गए थे। पड़ोस की एक महिला ने छात्रा को अपने मकान पर बुलाया और जबरदस्ती कमरे में बंद कर दिया।
आरोप है कि कमरे में पहले से महिला का देवर मौजूद था। पीड़ित के मुताबिक युवक ने जबरदस्ती कर उसके कपड़े फाड़ दिए और रेप किया। बाद में मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। परिजनों के मौजूद नहीं होने के कारण छात्रा तीन दिन तक चुप्पी रही।
कलंकित रिश्ता: मौसा ने दस माह तक किया रेप
बुलंदशहर के एक व्यक्ति ने रिश्तों की मान मर्यादा को ताक पर रखकर दस माह तक दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर करतूत का खुलासा हुआ। पीड़ित के मामा ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया है।
अमरोहा निवासी पीड़िता ने बताया कि उसके मौसा ने उससे शारीरिक संबंध बनाए थे। इससे वह गर्भवती हो गई। मामले को लेकर परिवार के लोगों की पंचायत हुई। पीड़ित के मामा ने एसपी सिटी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज ली है।
सिद्धार्थनगर में बालिका से सामूहिक दुष्कर्म
सिद्धार्थनगर जनपद में बालिका के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत एसपी सिद्धार्थनगर से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पथरा थाना के खोरिया गांव निवासी प्रदीप केवट व कमलेश ने पथरा थाना क्षेत्र की ही एक लड़की (19 वर्ष) से दुष्कर्म किया। उसने आपबीती परिजनों को सुनाई। उन्होंने पथरा थाना में सूचना दी। पथरा एसओ हरि सिंह यादव ने बताया कि इस मामले में लड़की के कलमबंद बयान के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा में वृद्धि करते हुए रेप का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
अर्द्ध विक्षिप्त किशोरी से सामूहिक दुराचार!
बरेली जनपद में तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र के एक रेलवे फाटक के पास से गुजर रही अद्धविक्षिप्त किशोरी को पहले गेटमैन ने हवस का शिकार बनाया फिर अपने तीन तीन साथियों के हवाले कर दिया।
पास के खेत में सामूहिक दुष्कर्म कर रहे दरिंदों को गांव वालों ने वहां से खदेड़ा तो वे किशोरी को फिर से केबिन में छोड़कर भाग गए। पुलिस को जब लोगों ने ये कहानी बतायी तो किशोरी को बरामद कर मेडिकल के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार गेटमैन को हिरासत में ले लिया गया है।
फतेहपुर में दलित किशोरी की अस्मत पर हमला
असोथर की दलित किशोरी के साथ देर रात कथित गैंग रेप के मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप सा मचा दिया। बिना कोई डॉक्टरी परीक्षण किए रविवार आधी रात को बदहवाशी की हालत में किशोरी को हैलट (कानपुर) भेज दिया।
किसी पुलिस अधिकारी के पास इस सवाल का जवाब नहीं था कि हालत ज्यादा गंभीर न होने के बावजूद किशोरी को कानपुर रेफर क्यों किया गया। हैलट की डॉक्टर किरण पांडेय का जवाब था कि अभी पीड़िता को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
रविवार की रात घटना की शिकार हुई किशोरी का सोमवार देर रात तक मेडिकल परीक्षण नहीं हो सका था। किन्ही हालात के चलते परिजन भी सहमे हुए थे। सूत्रों के मुताबिक घटना को लेकर पुलिस अधिकारी किन्ही ऊपरी दबावों में थे। छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।