नवगछिया स्थित कोषागार और बैंक इस बिहार दिवस, गुड फ्राइडे व रविवार को खुला रहेगा | यह जानकारी नवगछिया के कोषागार पदाधिकारी श्यामा कान्त मेहरा ने देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति को लेकर लेखा जोखा को पूरा करने के लिए यह व्यवस्था हुई है |
इस दौरान जहां बिहार दिवस और गुड फ्राइडे के दिन कोषागार और बैंक में सामान्य तरीके से सभी कार्य संपादित होंगे | वहीं 31 मार्च रविवार को कोषागार और बैंक में सिर्फ जमा लेने का काम होगा | जिसका फायदा सरकारी कर्मचारी व पदाधिकारी के अलावा व्यापारी वर्ग को भी मिलेगा |
इस दौरान जहां बिहार दिवस और गुड फ्राइडे के दिन कोषागार और बैंक में सामान्य तरीके से सभी कार्य संपादित होंगे | वहीं 31 मार्च रविवार को कोषागार और बैंक में सिर्फ जमा लेने का काम होगा | जिसका फायदा सरकारी कर्मचारी व पदाधिकारी के अलावा व्यापारी वर्ग को भी मिलेगा |