नवगछिया में चल रही 13 मार्च से मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन 13 शिक्षकों के खिलाफ कदाचार में शामिल होने को लेकर कार्रवाई की गयी | इस क्रम में इन शिक्षकों का वेतन रोकने की अनुशंसा भी की गयी है |
साथ ही संबन्धित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने की है | जिन्होने मौके पर कदाचार में प्रयुक्त सामग्रियों को भी जब्त किया है | इसी परीक्षा के दौरान इससे पहले भी एक प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सहित कुल 26 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी |
जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन मंगलवार की प्रथम पाली के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार के नवगछिया स्थित बाल भारती स्कूल में पहुँचते ही ऊपर के हाल में बने सेक्टर 1, 2, 3, 4 और 5 से कुछ कदाचार सामग्रियाँ फेंकी जाने लगी | वहीं वीक्षक की ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों के पास से भी कदाचार के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री को बरामद किया गया |
जिसकी पुष्टि करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि इन लोगों को भविष्य में परीक्षा कार्य से वंचित रखने के लिए भी विभाग को अनुशंसा की गयी है | जबकि इसी परीक्षा के दौरान इससे पहले प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सहित कुल 26 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी |
जिन शिक्षकों के खिलाफ की गयी कार्रवाई -----
साथ ही संबन्धित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने की है | जिन्होने मौके पर कदाचार में प्रयुक्त सामग्रियों को भी जब्त किया है | इसी परीक्षा के दौरान इससे पहले भी एक प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सहित कुल 26 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी |
जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन मंगलवार की प्रथम पाली के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार के नवगछिया स्थित बाल भारती स्कूल में पहुँचते ही ऊपर के हाल में बने सेक्टर 1, 2, 3, 4 और 5 से कुछ कदाचार सामग्रियाँ फेंकी जाने लगी | वहीं वीक्षक की ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों के पास से भी कदाचार के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री को बरामद किया गया |
जिसकी पुष्टि करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि इन लोगों को भविष्य में परीक्षा कार्य से वंचित रखने के लिए भी विभाग को अनुशंसा की गयी है | जबकि इसी परीक्षा के दौरान इससे पहले प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सहित कुल 26 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी |
जिन शिक्षकों के खिलाफ की गयी कार्रवाई -----
- महेश राम, मध्य विद्यालय, खैरपुर
- पंकज कुमार, मध्य विद्यालय, खैरपुर
- सूर्य नारायण गोस्वामी, मध्य विद्यालय, खैरपुर
- उपेंद्र नारायण मेहता, मध्य विद्यालय, बहतरा
- अशोक प्रसाद शर्मा, मध्य विद्यालय, ध्रुवगंज
- विनोद मिस्त्री, मध्य विद्यालय, अठगामा
- प्रमोद कुमार परदेशी, मध्य विद्यालय, खरीक बाजार
- रंजीत सिंह, मध्य विद्यालय, ध्रुवगंज उर्दू
- सूजेन्द्र सिंह, मध्य विद्यालय, ध्रुवगंज हिन्दी
- अजय कुमार चौधरी, कन्या मध्य विद्यालय, तेलघी
- संजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय, गोट खरीक
- सत्य मूर्ति पाठक, मध्य विद्यालय खरीक
- सदानंद प्रसाद, मध्य विद्यालय तुलसीपुर यादव टोला |