ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पूर्णिया में बर्ड फ्लू, भागलपुर में अलर्ट



राजेंद्र प्रसाद, अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन ने दिया बतख व मुरगियों को मारने का आदेश, अंडा बिक्री पर भी लगाया प्रतिबंध
रोकथाम के लिए डेढ. दर्जन टीम गठित
पड.ोसी जिलों व राज्यों से मुरगियों के ट्रांसपोर्टेशन पर रोक
पूर्णिया शहर में बनाये गये दो चेक पोस्ट
पुलिस व दंडाधिकारी को किया गया तैनात 


 पूर्णिया में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने मुरगियों को मारने का निर्देश दे दिया है. इसके लिए डेढ. दर्जन टीम गठित किया गया है. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि शहर के एक किलोमीटर के रेंज के सभी एक्जिट प्वाइंट पर चेक पोस्ट लगा दिया गया है. पड.ोसी जिलों व राज्यों से मुरगियों के ट्रांसपोर्टेशन को रोकने के लिए दूसरे लेयर में 10 किलोमीटर के रेंज में भी चेकपोस्ट बनाया गया है. चेक पोस्ट पर पुलिस बल व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं. शहर के बाहर भेजने व अंदर लाने वाली मुरगियों पर रोक लगा दिया गया है. शहर के मुरगी फॉर्म मालिकों को मुरगियों व बतख को मारने का निर्देश दे दिया गया है. इसका मुआवजा दिया जायेगा. बर्ड फ्लू को रोकने के लिए जिले के अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलायी गयी, जिसमें सबों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.पूर्णिया के वार्ड 15 में मुर्गियां मरने की शिकायत आयी थी. जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. शहर के लोगों को थोड.ा जागरूक रहना होगा. डॉ राम चरित्र मंडल, सिविल सर्जन, पूर्णिया के अनुसार  बर्ड फ्लू की होने की पुष्टि हुई है. इसके लिए दिल्ली से केंद्रीय टीम आयी थी. इस खबर के बाद पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग नजर रख रही है. इसके लिए कई एतिहातन कदम उठाये जा रहे है.
पूर्णिया में बर्ड फ्लू के दस्तक देते ही भागलपुर के पशुपालन विभाग ने किसी भी स्थिति से निबटने के लिए कमर कस ली है. हालांकि जिले में फिलहाल बर्ड फ्लू की कोई आशंका नहीं है, बावजूद इसके पशुपालन विभाग ने अपने पांच सदस्यीय रेपीड एक्शन फोर्स को एलर्ट कर दिया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी राम नरेश शर्मा ने बताया कि पूर्णिया में बर्ड फ्लू के बारे जानकारी मिली है. एहतियात के तौर पर टीम को तैनात कर लिया गया है |