ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चेंबर ऑफ कॉर्मस का चुनाव आज, परिणाम देर रात तक

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉर्मस एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर के चुनाव के लिये मतदान और मतगणना की सभी तैयारी पूरी हो गयी है. जहां शनिवार को भागलपुर स्थित अग्रसेन भवन में 643 मतदाता 37 प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे.
मत के आधार पर 24 लोगों को कार्यसमिति के सदस्य के रूप में चुनाव होगा. इसी दिन देर रात तक चुनाव परिणाम की भी घोषणा हो जायेगी.
चुनाव अधिकारी शंकरलाल जैन ने बताया कि सभी तैयारी हो गयी है. मतदान सुबह 10 बजे से अग्रसेन भवन में शुरू होगा. एक प्रत्याशी को कम से कम 18 और अधिकतम 24 मुहर वाले मतपत्र ही बैध माने जायेंगे. प्रत्याशी को कम से कम 18 और अधिकतम 24 मतदाता पसंद करते हों.
इधर चेंबर चुनाव को लेकर शुक्रवार को भागलपुर के साथ साथ नवगछिया, कहलगांव और सुल्तानगंज बाजार का राजनीतिक पारा चढ़ा रहा. चुनाव में दो गुट खुल कर सामने हैं. दोनों गुट के लोग अपने-अपने स्तर से वोटरों को अपने पक्ष में रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. दिन भर प्रत्याशियों ने अकेले और टोलियों में जमकर चुनाव प्रचार किया.
चेंबर के चुनाव को लेकर शुक्रवार को शैलेंद्र कुमार सर्राफ के नेतृत्व में प्रत्याशियों की व्यवसायियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान इस समूह की जीत सुनिश्‍चित कर श्री सर्राफ को चेंबर के अध्यक्ष पद पर आसीन करने की बात कही, ताकि कर्मठ व अनुभवी व्यक्तित्व के नेतृत्व में चेंबर का सर्वांगीण विकास हो सके. जगदीश चंद्र मिश्र ‘पप्पू’ ने बताया कि व्यापारियों व चेंबर हित में किये जाने वाले कार्यों की घोषणा की गयी. 18 प्रत्याशियों समेत सैकड़ों  व्यापारियों ने बाजार भ्रमण कर मतदाता व्यवसायियों से संपर्क किया और मतदान करने की अपील की. बैठक में रमण साह, नवनीत ढांढनिया, अमर गोयनका, अशोक भिवानीवाला सहित अनेक लोग उपस्थित थे.