नवगछिया में मंगलवार की देर रात बरामद लापता व्यवसायी पुत्र आलोक के शव के साथ बुधवार को परिजनों और लोगों ने प्रदर्शन किया और एसपी आवास के समीप एनएच को कुछ समय के लिए जाम किया | जिसे समझाने बुझाने के बाद समाप्त कर दिया | इधर शहर की तमाम बर्तन दुकानें तथा अन्य कई दुकानें भी बंद देखी गयी |
बरामद आलोक की लाश का बुधवार को पोस्ट मार्टम होने बाद निकली शव यात्रा के साथ कई जगहों पर परिजनों के साथ लोगों ने प्रदर्शन किया | इसके बाद नवगछिया एसपी आवास के समीप पहुँचते ही एनएच पर लाश को रखकर जाम लगा दिया | जिसे पुलिस के समझाने और आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया |
आलोक के शव के पीछे चल रहे लोग आलोक के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे | साथ ही हत्या की साजिश का खुलासा करने की भी मांग कर रहे थे |
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह के अनुसार आलोक के हत्यारे अखिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है | साथ ही हत्याकांड में शामिल प्रेमिका कोमल कुमारी को न्यायालय के आदेश के तहत नारी सुधार गृह, पटना भेजा गया है | इधर मामले की जांच अभी जारी है | इस हत्या कांड की वैज्ञानिक जांच भी करायी जा रही है | जिसकी एक टीम ने बुधवार को कुछ जांच भी किया है | किसी भी संभावना को खाली नहीं छोड़ा जाएगा |
बरामद आलोक की लाश का बुधवार को पोस्ट मार्टम होने बाद निकली शव यात्रा के साथ कई जगहों पर परिजनों के साथ लोगों ने प्रदर्शन किया | इसके बाद नवगछिया एसपी आवास के समीप पहुँचते ही एनएच पर लाश को रखकर जाम लगा दिया | जिसे पुलिस के समझाने और आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया |
आलोक के शव के पीछे चल रहे लोग आलोक के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे | साथ ही हत्या की साजिश का खुलासा करने की भी मांग कर रहे थे |
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह के अनुसार आलोक के हत्यारे अखिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है | साथ ही हत्याकांड में शामिल प्रेमिका कोमल कुमारी को न्यायालय के आदेश के तहत नारी सुधार गृह, पटना भेजा गया है | इधर मामले की जांच अभी जारी है | इस हत्या कांड की वैज्ञानिक जांच भी करायी जा रही है | जिसकी एक टीम ने बुधवार को कुछ जांच भी किया है | किसी भी संभावना को खाली नहीं छोड़ा जाएगा |