ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सड़क दुर्घटना में पलामू के ड्राइवर की नवगछिया में मौत

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बीती रात परवत्ता थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक ड्राइवर की मौत हो गयी | जिसकी पहचान डालटेनगंज (पलामू) के ड्राइवर राज कुमार मेहता (60) के रूप में की गयी है |
जानकारी के अनुसार मृतक अपनी बिगड़ी हुई गाड़ी यूपी 78 बी 7440 को ठीक कराने के सिलसिले में सड़क किनारे था | जहां पीछे से तेज रफ्तार में आई बीआर 10 क्यू 0457 नंबर की हाइवा ट्रक ने खड़ी गाड़ी को टक्कर देते हुए ड्राइवर को रौंद डाला | जिससे आगे जाकर वह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी | मौके से हाइवा गाड़ी का ड्राइवर फरार होने में सफल रहा |
परवत्ता थाना की पुलिस द्वारा मृत ड्राइवर की लाश को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया | जहां पोस्ट मारतम करने के बाद लाश संबन्धित परिजन को सौंप दिया गया |