नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बीती रात परवत्ता थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक ड्राइवर की मौत हो गयी | जिसकी पहचान डालटेनगंज (पलामू) के ड्राइवर राज कुमार मेहता (60) के रूप में की गयी है |
जानकारी के अनुसार मृतक अपनी बिगड़ी हुई गाड़ी यूपी 78 बी 7440 को ठीक कराने के सिलसिले में सड़क किनारे था | जहां पीछे से तेज रफ्तार में आई बीआर 10 क्यू 0457 नंबर की हाइवा ट्रक ने खड़ी गाड़ी को टक्कर देते हुए ड्राइवर को रौंद डाला | जिससे आगे जाकर वह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी | मौके से हाइवा गाड़ी का ड्राइवर फरार होने में सफल रहा |
परवत्ता थाना की पुलिस द्वारा मृत ड्राइवर की लाश को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया | जहां पोस्ट मारतम करने के बाद लाश संबन्धित परिजन को सौंप दिया गया |
जानकारी के अनुसार मृतक अपनी बिगड़ी हुई गाड़ी यूपी 78 बी 7440 को ठीक कराने के सिलसिले में सड़क किनारे था | जहां पीछे से तेज रफ्तार में आई बीआर 10 क्यू 0457 नंबर की हाइवा ट्रक ने खड़ी गाड़ी को टक्कर देते हुए ड्राइवर को रौंद डाला | जिससे आगे जाकर वह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी | मौके से हाइवा गाड़ी का ड्राइवर फरार होने में सफल रहा |
परवत्ता थाना की पुलिस द्वारा मृत ड्राइवर की लाश को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया | जहां पोस्ट मारतम करने के बाद लाश संबन्धित परिजन को सौंप दिया गया |