ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आलोक हत्याकांड : रिमांड के दौरान पुलिस नहीं उगलवा सकी कोई नया राज

नवगछिया में हुए बहुचर्चित आलोक हत्याकांड के दौरान 13 मार्च को 24 घंटे के लिए नवगछिया पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अखिलेश साह को रिमांड पर तो लिया | परंतु इस 24 घंटे के रिमांड के दौरान नवगछिया पुलिस इस मुख्य अभियुक्त अखिलेश साह से कोई नया राज नहीं उगलवा सकी |

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस रिमांड के दौरान अभियुक्त अखिलेश साह अपनी पुरानी बातों पर ही अडा  रहा | जिसके अनुसार उसने अकेले ही अपने घर में युवक आलोक की हत्या गला दबा कर ही कर दी थी | साथ ही अकेले ही उसका हाथ और पैर भी बांध दिया था और अकेले ही उसे जुट के बोरे में बंद भी कर दिया था | अपनी बेटी कोमल के सहयोग से लाश बंद बोरे को कंधे पर लिया | इसके बाद उस लाश बंद बोरे को अकेले ही पोखर नुमा गढ़े में पहुंचा कर लाश को ठिकाने लगाया था |
इसके अलावा आरोपी अखिलेश साह ने हत्या का कारण बताते हुए कहा कि घटना की रात आलोक को अपने घर में बेटी कोमल के साथ पलंग पर सोया देखा था | उससे अपनी बेटी से शादी करने को कहा तो उसने इंकार कर दिया |
रिमांड के दौरान अभियुक्त द्वारा कोई नया राज नहीं मिलने के बाद उसे 14 मार्च को वापस न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया | इस मामले में पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह के अनुसार कानून के दायरे में अभियुक्त अखिलेश साह से पूछताछ की गयी है | वह अपनी पुरानी बात पर ही अडिग है कि उसने अकेले ही आलोक की हत्या की है |