देशभर
में होली कल यानि बुधवार को थी लेकिन मौसम ने आज गुरुवार को नवगछिया से दिल्ली तक 'होली' मनाया । गुरुवार शाम को
अचानक मौसम का मिजाज बदला और बादल ज़ोर ज़ोर से उमड़ने-घुमड़ने लगे।
कुछ ही देर बाद नवगछिया में बूँदा बाँदी शुरू हो गयी | वहीं कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले पड़ने की भी खबर है।
दिल्ली-एनसीआर में शाम तक सब कुछ सामान्य था। दिन में साल के इस समय के मौसम के हिसाब से तीखी धूप खिली हुई थी। अधिकतम तापमान भी 33.7 डिग्री पर था। लेकिन अचानक शाम होते-होते बादल छाने लगे। जल्दी ही बारिश शुरू हो गई। कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े। बेमौसम की इस बारिश ने नवगछिया से दिल्ली तक लोगों को गर्मी से कुछ दिन की राहत और दे दी है।
दिल्ली की सड़कों पर साढ़े पांच बजे अमूमन ऑफिस से घर लौटने वालों की चहल-पहल होती है, लेकिन अचानक हुई तेज बारिश ने किसी को दौड़कर पेड़ की ओट में छिपने के लिए मजबूर कर दिया तो कोई तेज कदमों से ऑफिस की इमारत में वापस लौट आया। वसंत की आहट का पैगाम देती पीली पत्तियां सड़कों पर हर तरफ बिखर गईं और जिन शाखाओं पर हरे पत्ते थे वह धुले-धुले इतराने लगे। मौसम विभाग की दिल्ली में होली के अगले दिन बारिश की भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक साबित हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश के साथ तूफानी हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है। तापमान आज ही की तरह 16 से 33 डिग्री के बीच रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाके में दो और नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस ऐक्टिव होने से दिल्ली का मौसम बदला है। आने वाले कुछ दिन मौसम का यह अंदाज बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 28 मार्च को एक्टिव हुए इस दूसरे डिस्टरबेंस का असर जोरदार रहेगा।। इसका असर 30 मार्च तक रह सकता है।
कुछ ही देर बाद नवगछिया में बूँदा बाँदी शुरू हो गयी | वहीं कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले पड़ने की भी खबर है।
दिल्ली-एनसीआर में शाम तक सब कुछ सामान्य था। दिन में साल के इस समय के मौसम के हिसाब से तीखी धूप खिली हुई थी। अधिकतम तापमान भी 33.7 डिग्री पर था। लेकिन अचानक शाम होते-होते बादल छाने लगे। जल्दी ही बारिश शुरू हो गई। कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े। बेमौसम की इस बारिश ने नवगछिया से दिल्ली तक लोगों को गर्मी से कुछ दिन की राहत और दे दी है।
दिल्ली की सड़कों पर साढ़े पांच बजे अमूमन ऑफिस से घर लौटने वालों की चहल-पहल होती है, लेकिन अचानक हुई तेज बारिश ने किसी को दौड़कर पेड़ की ओट में छिपने के लिए मजबूर कर दिया तो कोई तेज कदमों से ऑफिस की इमारत में वापस लौट आया। वसंत की आहट का पैगाम देती पीली पत्तियां सड़कों पर हर तरफ बिखर गईं और जिन शाखाओं पर हरे पत्ते थे वह धुले-धुले इतराने लगे। मौसम विभाग की दिल्ली में होली के अगले दिन बारिश की भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक साबित हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश के साथ तूफानी हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है। तापमान आज ही की तरह 16 से 33 डिग्री के बीच रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाके में दो और नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस ऐक्टिव होने से दिल्ली का मौसम बदला है। आने वाले कुछ दिन मौसम का यह अंदाज बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 28 मार्च को एक्टिव हुए इस दूसरे डिस्टरबेंस का असर जोरदार रहेगा।। इसका असर 30 मार्च तक रह सकता है।