ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के प्यार को कभी भुला न पाऊँगा - एसपी आनंद

नवगछिया को कभी भी भुला नहीं पाऊँगा | यहाँ के लोग काफी सरल, सहज और सही सोच वाली मृदुभाषी है | इनका प्यार सदा साथ रहेगा | नवगछिया में पुलिस की बिगड़ी छवि को स्थानीय जनता के सहयोग से काफी हद तक बदल दिया गया है |
लगातार बढ़ते अपराध पर लगाम लगा है | मेरा सपना था नवगछिया को अपराध मुक्त करना |


ये उद्गार थे नवगछिया पुलिस जिला के निवर्तमान कप्तान आनंद कुमार सिंह के | जिनको गुरुवार की शाम समारोह पूर्वक विदाई दी गयी | नवगछिया पुलिस जिला के पुलिसकर्मियों द्वारा आयोजित यह विदाई समारोह
मारवाड़ी विवाह भवन में शाम सात बजे से प्रारम्भ हुआ | जिसका संचालन तेतरी निवासी प्रमुख व्यवसायी गोपाल प्रसाद सिंह ने किया |
जहां एसडीपीओ रमाशंकर राय, एसडीएम सुशील कुमार, पुलिस निरीक्षक त्रिपुरारी सिंह, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, राज्य परिषद सदस्य विमलदेव राय, प्रमुख व्यापारी पवन सर्राफ, हाजी मो0 सोएब आलम, अधिवक्ता जय प्रकाश यादव आदि ने समारोह को संबोधित किया | मौके पर इस पुलिस जिला के सभी थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक व अन्य सभी पुलिसकर्मी के अलावा सभी गणमान्य नागरिक, नगर पार्षद, राजनेता व मीडिया कर्मी  इस  विदाई समारोह में शामिल थे |
नवगछिया से पहले भागलपुर में भी एसपी नवगछिया आनंद कुमार सिंह को आईजी, डीआईजी, कमिश्नर, जिलाधिकारी भागलपुर सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने समारोह पूर्वक भाव भीनी विदाई दी | 
बताते चलें कि बिहार सरकार के निर्णय के अनुसार नवगछिया में पदस्थापित एसपी आनंद कुमार सिंह का तबादला अरवल जिला के लिए कर दिया गया है |  जिन्होने 17 जुलाई 2012 को नवगछिया के 25 वें एसपी के रूप में अपना योगदान दिया था | जिनके कार्यकाल के दौरान  किसानों में  आतंक के पर्याय बन चुके धुर्वा यादव की गिरफ्तारी कर जिले को बड़ी राहत मिली | अफीम की खेती का उद्भेदन हुआ | कई महत्वपूर्ण कांडों की गुत्थी सुलझी | स्पीडी ट्रायल के तहत कई अपराधियों को सजा दिलाई गयी | साथ ही एनएच पर दो ओपी की स्थापना तथा शहर के एक ओपी का जीर्णोद्धार भी हुआ |नवगछिया में ही आईपीएस सेवा में प्रोन्नत किए गये |