ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

होली की मस्‍ती में नवगछिया का मिजाज भी हुआ 'रंगीला'...

नवगछिया सहित पूरे देशभर में होली बड़े ही उल्‍लास के साथ मनाई गयी | देश के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग अंदाज में होली ने लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया | हर ओर हुड़दंग, मस्ती , जोश और उमंग छाया रहा | सुबह से लेकर दोपहर तक रंगों के पर्व होली पर लोग एक-दूसरे पर रंग डाल रहे थे |
तो दोपहर से देर शाम तक अबीर और गुलाल के गुबार से सराबोर किए जा रहे थे | होली मनाने का अंदाज भले ही अलग रहा हो, लेकिन हर जगह लोग ऊपर से नीचे तक रंगों में सराबोर नजर आ रहे थे | 
इस होली की मस्ती के दौरान नवगछिया शहर का मिजाज भी रंगीला ही दिखाई दिया | जहां शहर स्थित मारवाड़ी विवाह भवन के बाहरी प्रांगण में मित्र सेवा संघ द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया | इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के बिहार प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा अपनी प्रांतीय टीम के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए | जहा श्री श्याम भक्त मण्डल, बाबा का हुक्म सेवा समिति, नवगछिया नाइट राइडर्स के पदाधिकारी व सदस्यों की मौजूदगी रही | मौके पर मित्र सेवा संघ के सदस्य नीरज शर्मा, मनीष जालान, अमित शर्मा, रीतेश रुंगटा, बादल चौधरी, गौतम गुप्ता, महेश साह इत्यादि प्रमुख सदस्यों के साथ लोगों ने होली की मस्ती का आनंद लिया |