राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्याम मन्दिर के निकट सजावटी बिजली की दुकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई.
खाटूश्यामजी थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार रात खाटूश्याम मन्दिर के निकट सजावटी बिजली की दुकान में आग लगने से एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सजावटी बिजली और कैसेट बिक्री की दुकान में आग लगने से ओम प्रकाश स्वामी, पप्पू कुमावत और चेतन बलाई आग से घिर गये और दुकान से बाहर नहीं निकल सके जिससे तीनों जिंदा जल कर मर गये.
उन्होने बताया कि दुकान में आग लगने पर चेतन बलाई (16) दूर से भाग कर आया औेर अंदर सो रहे ओम प्रकाश स्वामी और पप्पू कुमावत को जगाने के लिए दुकान में घुसा, लेकिन तीनों जिंदा बाहर नहीं निकल पाये.
आज पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिये हैं.
सूत्रों के अनुसार संभवत: सजावटी बिजली की डोरियों के रात दिन जलती रहने के कारण गर्म होकर पिघल जाने से आग लगी है. खाटूश्यामजी का सालाना मेला एक दिन पहले ही समाप्त हुआ है.
खाटूश्यामजी थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार रात खाटूश्याम मन्दिर के निकट सजावटी बिजली की दुकान में आग लगने से एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सजावटी बिजली और कैसेट बिक्री की दुकान में आग लगने से ओम प्रकाश स्वामी, पप्पू कुमावत और चेतन बलाई आग से घिर गये और दुकान से बाहर नहीं निकल सके जिससे तीनों जिंदा जल कर मर गये.
उन्होने बताया कि दुकान में आग लगने पर चेतन बलाई (16) दूर से भाग कर आया औेर अंदर सो रहे ओम प्रकाश स्वामी और पप्पू कुमावत को जगाने के लिए दुकान में घुसा, लेकिन तीनों जिंदा बाहर नहीं निकल पाये.
आज पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिये हैं.
सूत्रों के अनुसार संभवत: सजावटी बिजली की डोरियों के रात दिन जलती रहने के कारण गर्म होकर पिघल जाने से आग लगी है. खाटूश्यामजी का सालाना मेला एक दिन पहले ही समाप्त हुआ है.